13 वर्षीय छात्र को भगाकर भागी शिक्षिका के गर्भ का DNA टेस्ट

सूरत में सनसनीखेज़ मामला, शिक्षक-छात्र संबंध ने गुरु-शिष्य की मर्यादा को किया कलंकित
एडवोकेट वाजिद शेख ने दी जानकारी,जल्द दायर की जाएगी जमानत याचिका
सूरत।सूरत शहर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज़ घटना में 23 वर्षीय ट्यूशन शिक्षिका द्वारा 13 वर्षीय छात्र को भगाकर ले जाने और फिर गर्भवती पाए जाने का मामला रोज़ नए मोड़ लेता जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को जेल में बंद शिक्षिका के गर्भ का DNA परीक्षण कराने हेतु सैंपल लिया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब पूणा पुलिस थाने में 12 वर्षीय छात्र के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि छात्र को पढ़ाने वाली शिक्षिका बिना किसी को बताए छात्र को अपने साथ लेकर गायब हो गई।
पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर छानबीन शुरू की और 5 दिन की तलाश के बाद शिक्षिका व छात्र को राजस्थान से गुजरात लौटते समय शामलाजी बॉर्डर के पास से पकड़ा गया।
पूणा पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ अपहरण,गैर कानूनी हिरासत और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जांच में सामने आया कि शिक्षिका ने न सिर्फ अपने घर पर बल्कि फरारी के दौरान भी छात्र के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए थे। मेडिकल जांच में शिक्षिका के 20 सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने गर्भ में पल रहे भ्रूण का DNA टेस्ट करवाने का निर्णय लिया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि भ्रूण का जैविक पिता कौन है।
मंगलवार को सूरत जेल में बंद शिक्षिका से सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने में कुछ समय लग सकता है। वहीं शिक्षिका के वकील वाजिद शेख का कहना है कि गर्भपात को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है, साथ ही शिक्षिका की ओर से कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर करने की भी संभावना है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जुवेनाइल कानूनों के तहत छात्र के खिलाफ भी बलात्कार की शिकायत दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस घटना से पूरे गुजरात में सनसनी फैल गई है। गुरु जैसे सम्मानित पद पर रहते हुए शिक्षिका द्वारा नाबालिग छात्र को भगाकर ले जाना, फिर उसका गर्भवती होना, समाज में चिंता और आक्रोश का विषय बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें छात्र को शिक्षिका के साथ जाते हुए देखा गया था। वहीं एक दुकान से शिक्षिका द्वारा नकद खरीदारी किए जाने के दृश्य भी सामने आए हैं।पुलिस ने शिक्षिका को एक दिन की रिमांड पर लेकर वडोदरा सहित अन्य स्थानों पर जांच की थी।पोक्सो अदालत में रिमांड की कार्यवाही इन-कैमरा की गई थी।
पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। अब DNA रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की तस्वीर और अधिक स्पष्ट होगी।
फिलहाल शिक्षिका न्यायिक हिरासत में है।जमानत को लेकर अगली सुनवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
किशोर के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में शिक्षिका : वकील वाजिद शेख
सूरत के चर्चित ट्यूशन शिक्षिका और नाबालिग छात्र के मामले में नया मोड़ आया है। शिक्षिका के वकील वाजिद शेख ने जानकारी दी है कि उनकी मुवक्किल किशोर छात्र के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।
वकील ने बताया कि शिक्षिका के गर्भवती होने और छात्र के साथ शारीरिक संबंधों की बात सामने आने के बाद अब वह खुद को पीड़िता बताकर किशोर के खिलाफ क़ानूनी कदम उठाना चाहती हैं। इस संबंध में जुवेनाइल कानूनों के तहत उचित धाराओं में शिकायत की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले पुलिस ने शिक्षिका पर पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण और गैरकानूनी बंधक बनाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। शिक्षिका वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है और जल्दी ही जमानत याचिका दायर करने वाली है।
यह मामला अब और भी संवेदनशील और कानूनी रूप से जटिल होता जा रहा है, क्योंकि किशोर खुद एक नाबालिग है और अब उसके खिलाफ यौन अपराध की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।