
बाड़मेर 18 अप्रैल। श्री जिनकुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट कुशल वाटिका व जैन साधार्मिक वर्षीतप समिति के तत्वावधान में बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ स्थित कुशल वाटिका प्रांगण में 30 अप्रेल को कुशल वाटिका में वर्षीतप पारणा समारोह का आयोजन परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में होगा, जिसमें श्रीमत् परमहंस परिव्राजकाचार्य अनंतश्री विभूषित पूज्यपाद कृष्णगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री श्री 1008 आचार्य श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज भी अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। कुशल वाटिका कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि जैन साधार्मिक वर्षीतप समिति द्वारा स्थानीय जैन छात्रावास कल्याणपुरा में पिछले वर्ष 2024 में वर्षीतप बियासना के शुभारम्भ के बाद पुर्णाहुति 30 अप्रेल अक्षय तृतीया को कुशल वाटिका में खरतरगच्छाधिपति गुरूदेव के हाथों इक्षुरस के पारणे के साथ सम्पन्न होगी। बोथरा ने बताया कि इस वर्ष बाड़मेर नगर में 50 से अधिक आराधको ने सामुहिक वर्षीतप तपस्या की आराधना की और विशेष बात यह है कि चार साधु-साध्वी भगवंत तपस्वी संयमी मुनि समयप्रभसागरजी म.सा., साध्वी निष्ठांजना श्रीजी म.सा., साध्वी ऋजुप्रज्ञा श्रीजी म.सा. व साध्वी नम्रप्रज्ञा श्रीजी म.सा. का भी वर्षीतप का पारणा कुशल वाटिका में होगा। खरतरगच्छाधिपतिजी ने पुरे भारत भर में कर रहे वर्षीतप आराधकों को वर्षीतप का पारणा कुशल वाटिका में करने का आहवान किया हैं। वर्षीतप पारणा समारोह की कुशल वाटिका ट्रस्ट व जैन साधार्मिक वर्षीतप समिति द्वारा तैयांरिया जोरो पर है। बोथरा ने बताया कि वर्षीतप पारणे कार्यक्रम में श्रीमत् परमहंस परिव्राजकाचार्य अनंतश्री विभूषित पूज्यपाद कृष्णगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री श्री 1008 आचार्य श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज का कुशल वाटिका बाड़मेर में 30 अप्रेल को पहुंचेंगे और 01 मई तक प्रवास रहेगा। महाराज कई सालों बाद बाड़मेर पधार रहे है।