गुजरातसूरत सिटी

एसजीसीसीआई द्वारा ‘महिला उद्यमिता सम्मेलन 2025’ का भव्य आयोजन

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) की महिला उद्यमी सेल (WEC) द्वारा सरसाना स्थित प्लेटिनम हॉल में ‘महिला उद्यमिता सम्मेलन 2025’ का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन लिंबायत विधायक संगीता पाटिल ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत की धर्मपत्नी संध्या गहलोत उपस्थित रहीं।

फराह खान फाइन ज्वेलरी की निदेशक फराह खान अली, अभिनेत्री अनाहिता इटालिया, डिज़ाइनर पॉलमी धवन, कोरियोग्राफर निशा किडेचा नाइक और प्रसिद्ध गायिका कैरवी बुच ने अपने अनुभव साझा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। फराह खान ने कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता और व्यवसायिक निर्णय क्षमता से महिलाएं ठगी से बच सकती हैं। अनाहिता इटालिया ने जुनून के साथ काम करने की प्रेरणा दी, जबकि पॉलमी धवन ने ब्रांड निर्माण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि संगीता पाटिल ने कहा कि महिलाएं जब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी, तभी देश प्रगति करेगा। संध्या गहलोत ने गृहिणियों के योगदान को रेखांकित करते हुए हर महिला की अंदरूनी प्रतिभा को पहचानने की आवश्यकता जताई।

चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने सरकार की योजनाओं – स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना व डिजिटल इंडिया – का उल्लेख करते हुए महिलाओं के 22% आर्थिक योगदान को और बढ़ाने की आवश्यकता जताई। WEC अध्यक्ष कृतिका शाह व सलाहकार स्वाति सेठवाला ने वर्षभर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन डॉ. वंदना भट्टाचार्य और वनिता रावत ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों ने सहभागिता की और वक्ताओं से संवाद कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button