बीकानेर माहेश्वरी समाज सूरत में मनाएगा गणगौर उत्सव एवं स्नेह मिलन

सूरत। बीकानेर माहेश्वरी समाज, सूरत द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर उत्सव एवं स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 मार्च 2025, रविवार को माहेश्वरी सेवा सदन, पर्वत पटिया (पहला माला) में आयोजित होगा, जिसमें समाज के सभी बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, सागर और उदयरामसर के माहेश्वरी परिवार सपरिवार आमंत्रित हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे गणगौर गीत एवं संगीत से होगी। शाम 5 बजे से स्नेह मिलन का आयोजन रहेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-नाटक, सरप्राइज़ गेम्स और गिफ्ट्स की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही बीकानेर गौरव और लाइफटाइम अवार्ड वितरित किए जाएंगे तथा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। आयोजन में शामिल सभी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट भोजन, ठंडाई एवं अन्य व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई है। समाज के इस वार्षिक आयोजन में सभी परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।