क्राइमलोकल न्यूज़सूरत सिटी

उधना के व्यापारी के साथ 1.81 करोड़ की धोखाधड़ी

पीपोदरा स्थित मारुति स्टील कॉर्पोरेशन के भागीदारों संजीवभाई महेंद्र गुप्ता, हरिसिंह भामू, राजू पाटिल और संजय गुप्ता के खिलाफ उधना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

उधना की महावीर एंटरप्राइज के व्यापारी से 1.81 करोड़ की ठगी

सूरत के उधना सिलिकॉन सॉपर्स स्थित महावीर एंटरप्राइज के व्यापारी से 1.81 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीपोदरा स्थित मारुति स्टील कॉर्पोरेशन के भागीदारों संजीवभाई महेंद्र गुप्ता, हरिसिंह भामू, राजू पाटिल और संजय गुप्ता के खिलाफ उधना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महावीर एंटरप्राइज के मालिक निरज रमणलाल शाह, जो उधना नवसारी मेन रोड पर स्थित सिलिकॉन सॉपर्स में लोहा व्यापार करते हैं, ने बताया कि मारुति स्टील कॉर्पोरेशन के भागीदारों ने 5 मार्च 2023 से 9 मई 2024 के बीच 1.81 करोड़ रुपये मूल्य के लोहे के सरिए उधार खरीदे थे।
बीच में 20 मार्च 2024 को संजय गुप्ता की मृत्यु हो गई। जब व्यापारी ने बकाया राशि की मांग की तो भागीदारों ने धमकी दी कि अगर वसूली के लिए आया तो झूठे मामले में फंसा देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने फर्जी समझौता पत्र बनाकर भुगतान से पल्ला झाड़ लिया।

व्यापारी निरज शाह ने इस धोखाधड़ी की शिकायत उधना पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 495, 468, 471, 504, 506(2), 114 और 120(B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच पीएसआई एम.के. ईशरानी कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button