businessTextileसूरत सिटी

चैंबर द्वारा आयोजित फूड एंड बेवरेजेज, SGCCI ग्लोबल विलेज व वुमन एंटरप्रेन्योर एग्ज़ीबिशन को जबरदस्त प्रतिसाद

सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा साउदर्न गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर द्वारा 24, 25 और 26 जनवरी 2026 के दौरान सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित फूड एंड बेवरेजेज एग्ज़ीबिशन, SGCCI ग्लोबल विलेज और वुमन एंटरप्रेन्योर एग्ज़ीबिशन को व्यापार जगत और आम नागरिकों से उत्साहजनक एवं अभूतपूर्व प्रतिसाद मिल रहा है।
चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि प्रदर्शनी के पहले दिन कुल 5,780 लोगों ने भ्रमण किया, जिनमें 650 से अधिक विज़िटर सूरत के बाहर से आए थे। वहीं दूसरे दिन रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली और कुल 13,340 लोगों ने प्रदर्शनी का दौरा किया, जिनमें लगभग 870 बाहरी शहरों के आगंतुक शामिल थे। इस प्रकार केवल दो दिनों में ही 18,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे प्रदर्शनी में भाग ले रहे एग्ज़ीबिटर्स को उल्लेखनीय व्यावसायिक लाभ मिल रहा है।
प्रदर्शनी में विशेष रूप से फूड एंड बेवरेज सेक्टर, होम डेकोर, फैशन और लाइफस्टाइल उत्पादों को खरीदारों की ओर से अत्यधिक सराहना मिली है। बढ़ती भीड़ के कारण रविवार को प्रदर्शनी का समय एक घंटे बढ़ाकर रात 8 बजे तक करना पड़ा।


सूरत के पुलिस कमिशनर श्री अनुपमसिंह गहलौत ने अपनी पत्नी के साथ प्रदर्शनी का भ्रमण किया, वहीं सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष श्री परेश पटेल ने भी प्रदर्शनी का दौरा कर एग्ज़ीबिटर्स का उत्साह बढ़ाया।
वुमन एंटरप्रेन्योर एग्ज़ीबिशन में भाग ले रहीं महिला उद्यमियों को भी खरीदारों की ओर से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नवाचार, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी कीमतों ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है, जिससे महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और जापान से आए अंतरराष्ट्रीय एग्ज़ीबिटर्स को भी शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। ये प्रदर्शनियां केवल खरीद-फरोख्त का मंच नहीं, बल्कि व्यापार, संस्कृति और उद्यमशीलता का जीवंत संगम बनकर उभरी हैं। आयोजकों के अनुसार सोमवार को भी बड़ी संख्या में आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button