सूरत पुलिस कमिश्नर अनूपमसिंह गहलौत दंपती ने दिव्यांग बच्चों को कराया भोजन
सूरत शहर के पुलिस कमिश्नर अनूपमसिंह गहलौत और उनकी पत्नी संध्या गहलौत ने मानवीय संवेदनाओं का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 150 दिव्यांग बच्चों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्नेहपूर्वक भोजन कराया। इस आत्मीय आयोजन ने बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान बिखेरी, वह शब्दों में व्यक्त करना कठिन था।
पुलिस कमिश्नर अनूपमसिंह गहलौत का दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील और करुणामय दृष्टिकोण पहले से ही जाना-पहचाना है। उनकी पत्नी संध्या गहलौत भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। दोनों ने मिलकर दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशी के पल जोड़ने के उद्देश्य से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
जब बच्चे पुलिस कमिश्नर के निवास पर पहुंचे तो उनका स्वागत औपचारिक अतिथि की तरह नहीं, बल्कि परिवार के सदस्यों की तरह किया गया। कुछ बच्चे व्हीलचेयर पर थे तो कुछ को चलने-फिरने में कठिनाई थी, लेकिन सभी के लिए विशेष और सुचारू व्यवस्थाएं की गई थीं। पूरा वातावरण अपनत्व, स्नेह और स्वीकार्यता से भरा हुआ था।
बच्चों को उनकी पसंद का भोजन परोसा गया, लेकिन यह आयोजन केवल भोजन तक सीमित नहीं रहा। हर थाली में विश्वास, आत्मसम्मान और भावनात्मक जुड़ाव भी परोसा गया। कहीं बच्चों के सिर पर स्नेहभरा हाथ फिरा गया, तो कहीं उनके साथ बैठकर आत्मीय संवाद किया गया। उन क्षणों में खाकी की औपचारिकता पीछे छूट गई और एक संवेदनशील, करुणामय मानव सामने आया।
कई बच्चों के लिए यह अनुभव जीवन में पहली बार था, जब किसी उच्च अधिकारी के निवास पर उन्हें इतनी अपनत्वपूर्ण भावना मिली। यहां कोई अधिकारी नहीं, बल्कि पितृत्वभाव से भरा हृदय उनकी बातें सुन रहा था। बच्चों की आंखों में झलकती खुशी इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
यह कार्यक्रम केवल एक भोजन समारोह नहीं, बल्कि दिव्यांग बच्चों को यह संदेश देने का प्रयास था कि वे अकेले नहीं हैं। व्यस्त और स्वार्थपूर्ण समय में ऐसे आयोजन समाज को मानवीय मूल्यों की याद दिलाते हैं। इस पहल के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से पुलिस कमिश्नर अनूपमसिंह गहलौत और संध्या गहलौत की सराहना की जा रही है। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस अधिकारी केवल कानून-व्यवस्था के संरक्षक ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाते हैं।


