
सूरत।रिंग रोड स्थित राधाकृष्ण मार्केट की रजनी फैब नामक कपड़ा फर्म में 1.23 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्म के एकाउंटेंट ने दो अन्य टेक्सटाइल व्यापारियों के साथ मिलकर महिला पार्टनरों के पहले से साइन किए गए चेकों का दुरुपयोग कर यह ठगी की।
सालाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पर्वत पाटिया स्थित सम्राट स्कूल के पास सनराइज टाउनशिप में रहने वाले कैलाश महावीरप्रसाद अग्रवाल रिंग रोड स्थित राधाकृष्ण मार्केट की दुकान नंबर 1621/22 में “रजनी फैब” नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान में बलराम भंवरलाल गोदारा (निवासी ए-1/203, शांतनु रेसिडेंसी, गोडादरा, सूरत) पिछले दो वर्षों से एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था।
दुकान की महिला पार्टनर रजनी और सरोजबेन गृहस्थी संभालने के कारण पहले से चेकों पर हस्ताक्षर कर देती थीं। इन्हीं हस्ताक्षरित चेकों का दुरुपयोग करते हुए एकाउंटेंट बलराम गोदारा ने जय अंबे टेक्सटाइल के व्यापारी हंसराज गोपालराम शर्मा (दुकान नं. 3068, न्यू पशुपति टेक्सटाइल मार्केट, मोटी बेगमवाड़ी, रिंग रोड) तथा कृष्णा टेक्सटाइल के व्यापारी श्रवणराम भगवानराम (दुकान नं. 5058, न्यू पशुपति टेक्सटाइल मार्केट, मोटी बेगमवाड़ी, रिंग रोड) के साथ मिलकर साजिश रची।
आरोप है कि परिचित व्यापारियों के नाम से फर्जी लेन-देन दिखाकर 15 मार्च 2024 से 28 अगस्त 2025 के बीच कुल 1,23,88,701 रुपये की रकम फर्म के खाते से निकालकर अपने खातों में जमा करवा ली गई।
मामले का खुलासा होने के बाद फर्म के मालिक कैलाश अग्रवाल की शिकायत पर सालाबतपुरा पुलिस स्टेशन में एकाउंटेंट बलराम गोदारा तथा दोनों सहयोगी व्यापारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 3(5) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(सी) और 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर के. डी. जाडेजा द्वारा की जा रही है।



