
सूरत। सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) तथा सदर्न गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 24, 25 और 26 जनवरी 2026 को सूरत इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (SIECC), सरसाना में तीन प्रमुख एग्ज़िबिशन— ‘फूड एंड बेवरेजेज’, ‘ एसजीसीसीआई ग्लोबल विलेज’ और विमेन एंटरप्रेन्योर एग्ज़िबिशन (WEE)—का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।
मीडिया को संबोधित करते हुए एसजीसीसीआई के प्रेसिडेंट निखिल मद्रासी ने बताया कि इन एग्ज़िबिशन में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रहेगी, जो सूरत और साउथ गुजरात के लिए ग्लोबल ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल को-ऑपरेशन के नए अवसर पैदा करेगी।
तीनों एग्ज़िबिशन का उद्घाटन शनिवार, 24 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे एग्ज़िबिशन डोम, सरसाना में होगा। खोडलधाम ट्रस्ट की प्रेसिडेंट एवं ‘क्राफ्टरूट्स – क्राफ्टिंग स्टोरीज़, स्टिचिंग कल्चर्स’ की फाउंडर-डायरेक्टर श्रीमती अनार पटेल उद्घाटनकर्ता होंगी। सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की म्युनिसिपल कमिश्नर श्रीमती शालिनी अग्रवाल (आईएएस) उद्घाटन समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगी।
चैंबर के वाइस प्रेसिडेंट अशोक जीरावाला ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे, जिनमें अल्बर्टा इकोनॉमिक कॉरिडोर के एमएलए चेयर श्री शेन गेट्सन, बोत्सवाना के मिनिस्टर ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस डॉ. फेन्यो बुटाले और ज़िम्बाब्वे के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स श्री राज मोदी शामिल हैं




