सूरत में 9 से 11 जनवरी तक होगा त्रिदिवसीय ‘सुवाली बीच फेस्टिवल–2026’

सूरत।राज्य में समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात पर्यटन निगम और सूरत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सूरत के समीप सुवाली समुद्र तट पर 9 से 11 जनवरी तक त्रिदिवसीय ‘सुवाली बीच फेस्टिवल–2026’ का आयोजन किया जाएगा।
फेस्टिवल का उद्घाटन 9 जनवरी को शाम 5 बजे नायब मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटील द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी चोर्यासी के विधायक संदीप देसाई ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
विधायक संदीप देसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नायब मुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में सुवाली बीच को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। फेस्टिवल के माध्यम से स्टॉल संचालकों और स्थानीय नागरिकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
फेस्टिवल में सांसद डॉ. जयराम गामित, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, पर्यटन राज्य मंत्री मुकेश दलाल, सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था
9 से 11 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक इच्छापुर हाईवे से मोरा हाइवे चौकड़ी होते हुए सुवाली जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।पर्यटकों की सुविधा के लिए 19 रूटों पर सिटी बस और एसटी बस की व्यवस्था की गई है।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 800 से अधिक पुलिस और ट्रैफिक जवान, फायर ब्रिगेड, तैराक, एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी।
130 स्टॉल और विविध आकर्षण
फेस्टिवल में कुल 130 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें फूड कोर्ट, क्राफ्ट स्टॉल, ऊंट व घुड़सवारी, फोटो कॉर्नर, पतंगबाजी, जीप सवारी, टग ऑफ वॉर तथा देशी और पारंपरिक खेल प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
संगीत की रंगारंग शाम
बीच फेस्टिवल में गुजरात के प्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे—
9 जनवरी, शाम 5:30 बजे: ओसमाण मीर और आमिर मीर
10 जनवरी, शाम 7 बजे: भूमि त्रिवेदी
11 जनवरी, शाम 7 बजे: सांत्वनी त्रिवेदी
परिवार के लिए विशेष आयोजन
फेस्टिवल में बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष ज़ोन बनाया गया है। साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए एडवेंचर गतिविधियां होंगी। वहीं हस्तशिल्प प्रेमियों के लिए क्राफ्ट स्टॉल और सखी मंडलों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
फूड कोर्ट में उंबाडियू, मिलेट फूड सहित पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।
संगीत, संस्कृति, खेल और समुद्र तट के मनोरम वातावरण के बीच सुवाली बीच फेस्टिवल–2026 सूरतवासियों और पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा।




