भटार में साड़ी प्रिंटिंग कारखाने में भीषण आग, कामगारों में मची अफरा-तफरी
आग से मशीनरी व माल-सामान को भारी नुकसान, दमकल ने समय रहते पाया काबू

सूरत।भटार क्षेत्र स्थित अंबिका इंडस्ट्रियल इलाके में मंगलवार सुबह एक साड़ी प्रिंटिंग कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही अंदर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए सभी बाहर की ओर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भटार अंबिका इंडस्ट्रियल में स्थित साड़ी प्रिंटिंग के इस कारखाने में मंगलवार सुबह रोज़मर्रा की तरह कामकाज चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते पूरे कारखाने में फैलने लगी। भयावह स्थिति के बीच मजदूरों ने साहस दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
इसके बाद तुरंत फायर विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने घना धुआं फैलने के कारण मास्क पहनकर लगातार पानी की बौछार की और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में साड़ी प्रिंटिंग की मशीनरी सहित कारखाने में रखा माल-सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच फायर विभाग द्वारा की जा रही है।




