
अहमदाबाद के कपड़ा बाजार में व्यापारियों के साथ उधारी माल लेकर भुगतान न करने और ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में कांकरिया क्षेत्र में संचालित ‘जय श्री क्रिएशन’ फर्म के संचालकों पर विभिन्न कपड़ा व्यापारियों से उधार में माल खरीदकर समय पर भुगतान न करने और कुल 3.83 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पिता और दो बेटों सहित तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नाना चिलोडा क्षेत्र में रहने वाले और नारोल में ‘के. एम. प्रिंट’ नामक साझेदारी फर्म चलाने वाले व्यापारी विशालभाई दीपकभाई इसरानी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कपड़ा दलाल अभिषेक प्रितमानी के माध्यम से उनका संपर्क कांकरिया स्थित आरोपियों की दुकान से हुआ था।
आरोपी अजय महेशकुमार सुखियानी, सन्नी महेशकुमार सुखियानी और महेशकुमार सुखियानी (तीनों एक ही परिवार के) ने शुरुआत में नियमित भुगतान कर व्यापारियों का विश्वास जीता।
विश्वास कायम करने के बाद आरोपियों ने 17 मई 2025 से 6 अगस्त 2025 के बीच विशालभाई की फर्म से 1,16,00,537 रुपये का लेडीज़ ड्रेस मटीरियल उधार में खरीदा। इसके बदले में उन्होंने किश्तों में केवल 38,21,380 रुपये का भुगतान किया। शेष 77,79,157 रुपये की रकम के लिए दिए गए 28 चेक (कुल राशि करीब 23 लाख रुपये) बैंक से रिटर्न हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने केवल शिकायतकर्ता ही नहीं, बल्कि बाजार के अन्य कई व्यापारियों को भी निशाना बनाया। 11 नवंबर 2024 से 13 सितंबर 2025 के दौरान अलग-अलग व्यापारियों से माल खरीदकर उन्होंने कुल 3,83,31,763 रुपये का भुगतान दबा लिया।
करोड़ों रुपये की उधारी ठगी करने के बाद तीनों आरोपी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए हैं। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों पिता-पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और अन्य पीड़ित व्यापारियों से भी संपर्क किया जा रहा है।




