क्राइमसूरत सिटी

सूरत से चोरी हुए मोबाइल दक्षिण अफ्रीका में बेचने के कांड का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच ने डक्का ओवारा से मोबाइल चोर शाहीद शेख और जुलकरनैन सैयद को पकड़ा, 30 से ज्यादा मोबाइल दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने का खुलासा

सूरत। दक्षिण अफ्रीका में बैठकर सूरत से चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय कांड का सूरत शहर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब 30 चोरी के मोबाइल फोन दक्षिण अफ्रीका भेज चुके हैं।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, टीम शहर क्षेत्र में गश्त और वर्कआउट में थी। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधीबाग के पीछे डक्का ओवारा फ्लड गेट के पास से आरोपी शाहीद अराफत उर्फ अल्फाज अब्दुल रहमान शेख (उम्र 26, निवासी खानपुरा मोहल्ला, लिम्बायत) और जुलकरनैन गफ्फार सैयद (उम्र 22, निवासी लिमडा फलिया, उणगाम, भेस्तान) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वीवो कंपनी के दो मोबाइल फोन कीमत लगभग 15 हजार रुपये और ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन कीमत लगभग 5 हजार रुपये, कुल 20 हजार रुपये का मुद्दामाल बरामद किया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दक्षिण अफ्रीका में रहने वाला जकवान सैयद सूरत शहर के अलग-अलग मोबाइल चोरों के संपर्क में रहता था। वह चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर अपने भाई जुलकरनैन गफ्फार सैयद को दे देता था। जब पर्याप्त संख्या में मोबाइल फोन इकट्ठा हो जाते, तो दक्षिण अफ्रीका जाने वाले लोगों के माध्यम से ये मोबाइल वहां भेज दिए जाते थे।
आरोपी जुलकरनैन ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पहले भी सूरत से चोरी किए गए करीब 30 मोबाइल फोन दक्षिण अफ्रीका भेजे थे। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें आगे की जांच के लिए सलाबतपुरा और उधना पुलिस स्टेशन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button