सूरत जिला वकील मंडल के प्रमुख उदय पटेल समेत पदाधिकारियों औऱ कमेटी सदस्यों ने संभाला कार्यभार
अधूरे कार्य पूरे करने और नए ट्रिब्यूनल की स्थापना पर रहेगा फोकस : उदय पटेल

सूरत। सूरत जिला वकील मंडल के नव-निर्वाचित अध्यक्ष उदय पटेल ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट किया कि वकीलों के हित में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही, जूनियर वकीलों को अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरत में नए ट्रिब्यूनल की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्य जिला न्यायाधीश राहुलकुमार त्रिवेदी, मुख्य जिला सरकारी वकील नयन सुखडवाला तथा वकील मंडल के वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित समारोह में अध्यक्ष उदय पटेल सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और समिति सदस्यों ने शपथ ली।
पदभार संभालने के बाद वकीलों को संबोधित करते हुए उदय पटेल ने कहा कि पूर्व में जियावबुड़िया की जगह रद्द कर मरघाकेंद्र की भूमि को वकील मंडल के लिए चयनित किया गया था, जिसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करना उनका संकल्प है, जिसके लिए सभी वकीलों का सहयोग आवश्यक रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सूरत में वकीलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ट्रिब्यूनलों की स्थापना की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा, मेडिकल योजनाएं, महिला वकीलों के लिए चेंजिंग रूम तथा गर्भवती महिला वकीलों के लिए विश्राम कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय पटेल, सचिव मुकुंद रमाणी, कोषाध्यक्ष दिव्या कोसंंबिया सहित 11 काउंसिल सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया।
मुख्य जिला सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने अपने संबोधन में कहा कि सूरत में वर्तमान में 10 हजार से अधिक वकील कार्यरत हैं। जूनियर वकीलों को स्थायी और बेहतर आय के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नए ट्रिब्यूनलों की स्थापना समय की आवश्यकता



