POLITICSसूरत सिटी

सूरत: गोड़ादरा में AAP की सभा से पहले बढ़ा तनाव, गोपाल इटालिया के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

आप नेताओ के पोस्टर पर स्याही फेंककर विरोध जताया,नारेबाजी व आक्रोश

सूरत। शहर के गोड़ादरा इलाके में गुरुवार शाम 8 बजे प्रस्तावित आमआदमी पार्टी (AAP) की सार्वजनिक सभा से पहले राजनीतिक और सामाजिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले गोपाल इटालिया के विरोध में कई हिंदू संगठनों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है।

गुरुवार शाम विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने गोड़ादरा क्षेत्र में लगे गोपाल इटालिया के पोस्टरों पर स्याही फेंककर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि गोपाल इटालिया हिंदू विरोधी बयानबाजी करते रहे हैं और ऐसे नेता को वे अपने इलाके में आने नहीं देंगे। कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया।

विवाद की मुख्य वजह AAP द्वारा लगाए गए वे पोस्टर बताए जा रहे हैं, जिनमें आमंत्रणकर्ता के रूप में “मीठी खाड़ी मुस्लिम समाज” का नाम दर्ज है। इसके अलावा कुछ पोस्टरों में मुस्लिम टोपी पहने नेताओं की तस्वीरें भी लगी हैं। विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि जिस स्थान पर सभा प्रस्तावित है, वह हिंदू बहुल क्षेत्र है और इस प्रकार के पोस्टर जानबूझकर सामाजिक तनाव बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं।

गोपाल इटालिया इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। वर्ष 2022 में द्वारका में एक चुनावी भाषण के दौरान उन पर भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी आपत्तिजनक तुलना का आरोप लगा था, जिस पर व्यापक नाराजगी देखने को मिली थी। इसी तरह 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले स्वामीनारायण संप्रदाय को लेकर की गई कथित टिप्पणी ने भी बड़ा विवाद खड़ा किया था।
इन सभी घटनाक्रमों के चलते गोड़ादरा में AAP की सभा से पहले स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है। सूरत पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button