businessTextileगुजरातसूरत सिटी

सूरत चैंबर की आर्ट एंड कल्चर कमिटी द्वारा वनीता आर्ट गैलरी में त्रिदिवसीय विशेष आर्ट एग्जीबिशन का शुभारंभ

सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की आर्ट एंड कल्चर कमिटी द्वारा सूरत के कलाकारों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वनीता आर्ट गैलरी, अठवा गेट में त्रिदिवसीय विशेष आर्ट एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आर्ट एग्जीबिशन 2, 3 और 4 जनवरी 2026 को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी।


इस प्रदर्शनी में सूरत के 25 प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा निर्मित 45 पेंटिंग्स और 3 आकर्षक स्कल्पचर्स को प्रदर्शित किया गया है। शांत, सृजनात्मक और कलात्मक वातावरण में आयोजित यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान कर रही है।
शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को सुबह 11.30 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह में अवध ग्रुप के श्री लवजीभाई बादशाह उद्घाटक के रूप में उपस्थित रहे। उनके करकमलों द्वारा एग्जीबिशन का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि चैंबर की यह पहल शहर के कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ शहरीजनों के लिए कला, शांति और रचनात्मकता का संगम है। यह प्रदर्शनी कलाकारों की सोच, रंगों और भावनाओं को समाज से जोड़ने का कार्य करेगी तथा विद्यार्थियों और कला प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
उद्घाटक श्री लवजीभाई बादशाह ने कहा कि कला समाज को संवेदनशील और विचारशील बनाती है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को पहचान मिलती है और उनकी रचनात्मक शक्ति समाज तक पहुंचती है। चैंबर की यह पहल सराहनीय है।
उद्घाटन समारोह में चैंबर के उपाध्यक्ष श्री अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला, मानद मंत्री श्री बिजल जरीवाला, मानद कोषाध्यक्ष सीए मितीष मोदी, आर्ट एंड कल्चर कमिटी की चेयरपर्सन श्रीमती स्वातिबेन शेठवाला, को-चेयरपर्सन श्रीमती कृतिकाबेन शाह, वनीताबेन रावत, अवनीबेन देसाई, कमिटी सदस्य एवं लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती मयुरीबेन मेवावाला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कमिटी चेयरपर्सन श्रीमती स्वातिबेन शेठवाला ने अधिक से अधिक कला रसिकों, विद्यार्थियों और नागरिकों से इस आर्ट एग्जीबिशन की भेंट लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button