
सूरत।भारतीय कपड़ा उद्योग की पहचान बने सूरत शहर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। सूरत स्थित प्रतिष्ठित फैशन ब्रांड अजमेरा फैशन द्वारा तैयार की गई विशेष डिज़ाइनर साड़ी को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसके लिए वीडियो संदेश के माध्यम से विशेष आभार भी प्रकट किया है।
यह साड़ी भारतीय संस्कृति, पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर संगम है, जिसे अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक के पारिवारिक स्नेह तथा भारतीय विरासत की गरिमा को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार किया गया था। यह उपहार अजमेरा फैशन के फाउंडर एवं सीईओ अजय अजमेरा द्वारा भेजा गया था।
अक्षता मूर्ति द्वारा साझा किए गए वीडियो संदेश में साड़ी के प्रति उनकी प्रसन्नता और सराहना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए गर्व का विषय बन गया है।
इस अवसर पर अजय अजमेरा ने कहा,
“अक्षता जी द्वारा हमारी साड़ी को स्वीकार किया जाना हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। यह केवल एक परिधान नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच तक पहुँचाने का प्रयास है। यह सराहना हमारी पूरी डिज़ाइन टीम और सूरत के टेक्सटाइल उद्योग के लिए प्रेरणास्रोत है।”
उल्लेखनीय है कि पिछले 14 वर्षों से अजमेरा फैशन न केवल कपड़ा निर्माण और डिज़ाइन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है।
भारतीय मूल्यों और आधुनिक फैशन के इस अनूठे संगम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली यह मान्यता, अजमेरा फैशन की गुणवत्ता, विज़न और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की वैश्विक गूंज को और अधिक मजबूत करती है। यह उपलब्धि न केवल अजमेरा फैशन, बल्कि पूरे सूरत टेक्सटाइल उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।




