businessTextileसूरत सिटी

क्रेडाई सूरत द्वारा वनीता विश्राम ग्राउंड में ग्लैम सूरत प्रॉपर्टी शो 2026 का आयोजन

9 से 11 जनवरी तक सीधे डेवलपर्स से प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर, उद्घाटन में गृहमंत्री सहित कई गणमान्य रहेंगे उपस्थित

सूरततेजी से विकसित होते और सपनों के शहर सूरत में आगामी 9 से 11 जनवरी 2026 के दौरान दक्षिण गुजरात में पिछले 30 वर्षों से डेवलपर्स और घर खरीदने वालों के बीच विश्वास की सेतु बनी क्रेडाई सूरत द्वारा वनीता विश्राम ग्राउंड में ग्लैम सूरत प्रॉपर्टी शो 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
रियल एस्टेट क्षेत्र में व्यवसायिकता, पारदर्शिता और सुव्यवस्थित विकास के लिए समर्पित शीर्ष संस्था क्रेडाई सूरत द्वारा यह आयोजन छठी बार किया जा रहा है। 9 जनवरी की सुबह राज्य के नायब मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री हर्ष संघवी तथा सी. आर. पाटील सहित अनेक प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन होगा।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी शो में किफायती आवास से लेकर अति-विलासी स्मार्ट आवास तक की विविध परियोजनाएँ उपलब्ध रहेंगी। क्रेडाई से जुड़े 850 से अधिक डेवलपर्स से प्रत्यक्ष मुलाकात कर आम बजट के फ्लैट, लक्ज़री विला, आधुनिक कार्यालय परिसर तथा रणनीतिक औद्योगिक भूखंड एक ही छत के नीचे देखने और बुक करने का अवसर मिलेगा।
चमकते सूरत में अपनी पसंद की संपत्ति तलाशने वालों के लिए यह आयोजन एक वन-स्टॉप समाधान सिद्ध होगा। ग्लैम सूरत प्रॉपर्टी शो से हर आगंतुक इस विश्वास के साथ लौटेगा कि उसे अपने सपनों की संपत्ति चुनने का सही मंच मिला है। इस भव्य आयोजन का समापन 11 जनवरी को होगा।इस प्रॉपर्टी शो में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रवेश और पार्किंग पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button