businessTextileसूरत सिटी

‘भारतीय व्यापार महोत्सव–2026’: 1 से 4 मई तक दिल्ली में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय व्यापारी मंच

10 लाख से अधिक विज़िटर्स, 2000+ प्रदर्शक, विदेशी व NRI प्रतिनिधियों की भागीदारी; व्यापार, MSME, स्टार्टअप और स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा वैश्विक विस्तार

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा आगामी 1 से 4 मई 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में ‘भारतीय व्यापार महोत्सव–2026’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा, सर्वसमावेशी और व्यापार-सशक्तिकरण पर केंद्रित राष्ट्रीय मंच होगा, जिसमें फूड-एग्रो, ऑर्गेनिक, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, MSME, स्टार्टअप, ऑटो, ज्वेलरी सहित सभी स्वदेशी उत्पादक एक साथ भाग लेंगे। अनुमान है कि इस महोत्सव में 10 लाख से अधिक विज़िटर्स शामिल होंगे।
राष्ट्रीय बैठक में CAIT के पदाधिकारियों तथा सभी राज्यों से आए बोर्ड सदस्यों ने इसे राष्ट्रीय आर्थिक आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया। प्रदर्शनी संयोजक रामकुमार गोयल के अनुसार यह प्रदर्शनी विश्व की सबसे बड़ी व्यापारिक प्रस्तुतियों में से एक होगी।
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निर्यात को गति देने वाला मंच है। उन्होंने बताया कि इसमें 2000 से अधिक प्रदर्शक, 2 लाख से अधिक बिजनेस डेलीगेट, तथा 10,000 से अधिक विदेशी और NRI प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिससे देश-विदेश में व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे।
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि अब समय है जब देश के व्यापारी एकजुट होकर यह प्रदर्शित करें कि भारतीय उत्पाद और उनके निर्माता देश की आर्थिक मजबूती की रीढ़ हैं। स्वदेशी को वैश्विक पहचान दिलाना इस महोत्सव का प्रमुख लक्ष्य है।
CAIT के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन से व्यापारियों को नए बाज़ार, निवेश और स्टार्टअप अवसर प्राप्त होंगे। स्टॉल बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और सीमित स्थान के कारण सभी राज्यों से शीघ्र भागीदारी का आह्वान किया गया है।
टेक्सटाइल एवं गारमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने कहा कि यह महोत्सव देशभर के व्यापारियों को सशक्त बनाने का ऐतिहासिक अवसर है। 10 लाख से अधिक विज़िटर्स और बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति से डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट व्यापार में ठोस वृद्धि होगी तथा भारत को व्यापार, उत्पादन और नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
महोत्सव के आयोजन एवं संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे श्री विक्रांत अबरोल ने बताया कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी प्रकार के व्यापारी, MSME, स्टार्टअप, कारीगर और स्वदेशी उत्पादक इस मंच का अधिकतम लाभ उठा सकें, ताकि यह आयोजन सफल, समृद्ध और देशभर के व्यापारियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला सिद्ध हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button