
सूरत।भारतीय जनता पार्टी के अन्य भाषा भाषी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय, उधना में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रवासी समाज को संगठन से जोड़ने तथा कर्मभूमि सूरत के प्रति दायित्व निभाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सूरत सभी प्रवासी बंधुओं की कर्मभूमि है और यहां रहकर संगठन, समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हम सभी का कर्तव्य है। प्रवासी समाज की सक्रिय भागीदारी से संगठन और अधिक सशक्त बनेगा।
इस सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष परेशभाई पटेल, महामंत्री किशोर बिंदल, प्रदेश संयोजक रोहित शर्मा, सूरत शहर संयोजक वीरेंद्र प्रताप सिंह, सह संयोजक श्रवण सुथार, कोषाध्यक्ष शैलेशभाई, प्रदीपसिंह, शासक पक्ष नेता श्रीमती शशि बहन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मेलन में संगठनात्मक मजबूती, प्रवासी समाज की समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।




