काफी लंबे समय से पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) से डीवाईएसपी पदोन्नति का इंतजार कर रहे अधिकारियों का इंतजार समाप्त हुआ है। गृह विभाग द्वारा शनिवार को 48 पुलिस इंस्पेक्टरों को पदोन्नत कर डीवाईएसपी पद पर नियुक्ति दी गई है।
इसमें डीसीबी के वरिष्ठ पीआई किरण मोदी को पदोन्नति देकर डीसीबी में ही सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं सूरत शहर की ट्रैफिक शाखा में रीजन–1 में हसमुख भरवाड़ तथा जे-डिवीजन में सुनील तरडे की नियुक्ति की गई है।वर्ष 2001 बैच के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी लंबे समय से डीवाईएसपी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। गृह विभाग द्वारा कई बार प्रतीक्षा सूची मंगवाई गई, लेकिन किसी न किसी कारण से पदोन्नति टलती रही। शनिवार को 48 पीआई को डीवाईएसपी पद पर पदोन्नत किया गया।
सूरत शहर क्राइम ब्रांच में भावेश रोजिया को डीसीपी पद पर पदोन्नति मिलने के बाद से एसीपी का पद लंबे समय से रिक्त था। इस रिक्त पद पर वरिष्ठ पीआई किरण मोदी को पदोन्नति के साथ क्राइम ब्रांच का एसीपी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, सूरत इंटेलिजेंस यूनिट में कार्यरत पीआई ललित वाघड़िया को भी पदोन्नति देकर इंटेलिजेंस यूनिट में ही एसीपी नियुक्त किया गया है।
सूरत शहर स्पेशल ब्रांच में कार्यरत पीआई हसमुख भरवाड़ को एसीपी के रूप में ट्रैफिक शाखा, रीजन–1 में नियुक्त किया गया है, जहां ए.एम. परमार के डीसीपी पद पर पदोन्नत होने से पद रिक्त हुआ था।
इसी तरह, शहर के जे-डिवीजन के एसीपी दीप वकील का तबादला जूनागढ़ आईबी में होने के बाद उनकी जगह सीआईडी क्राइम सूरत यूनिट के पीआई सुनील तरडे को पदोन्नति देकर जे-डिवीजन में एसीपी नियुक्त किया गया है।
पीआई सी.यू. पारेवा को पदोन्नति देकर सूरत शहर पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं नवसारी पुलिस में कार्यरत पीआई ए.एच. राजपूत को भी पदोन्नति देकर सचिन स्थित लाजपोर जेल में उप पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
पीआई से पदोन्नति पाकर डीवाईएसपी के रूप में नियुक्ति
(1) क्राइम ब्रांच पीआई किरण मोदी – एसीपी के रूप में क्राइम ब्रांच में नियुक्त
(2) स्पेशल ब्रांच पीआई हसमुख भरवाड़ – एसीपी, ट्रैफिक शाखा रीजन–1 में नियुक्त
(3) सीआईडी क्राइम सूरत यूनिट पीआई सुनील तरडे – एसीपी, जे-डिवीजन सूरत शहर में नियुक्त
(4) सूरत शहर कंट्रोल रूम पीआई पी.डी. परमार – एसीपी, अहमदाबाद ट्रैफिक शाखा में नियुक्त
(5) सूरत शहर इंटेलिजेंस पीआई ललित वाघड़िया – डीवाईएसपी, इंटेलिजेंस सूरत यूनिट में नियुक्त
(6) जूनागढ़ पीआई सी.यू. पारेवा – एसीपी, सूरत शहर पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस मुख्यालय में नियुक्त




