
सूरत।पांडेसरा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लूम कारीगरों ने लेबर रेट 5 से 10 पैसे प्रति मीटर बढ़ाने की मांग को लेकर अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कारीगरों ने 5 से 7 लूम फैक्ट्रियों में जाकर बिजली बंद कर हंगामा किया, जिससे उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया।
सूत्रों के अनुसार, इस विरोध में 50 से अधिक कारीगर शामिल थे। फैक्ट्रियों में हुआ यह पूरा हंगामा वहां लगे CCTV कैमरों में स्पष्ट रूप से दर्ज हो गया है। फुटेज में कारीगरों की भीड़, शोर-शराबा और फैक्ट्रियों के संचालन में बाधा डालने की गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं।घटना की सूचना मिलते ही पांडेसरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कारीगरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।वीवर्स एसोसिएशन की शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग बढ़ा दी, ताकि अन्य फैक्ट्रियों का कामकाज पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू हो सके।
पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों और वीवर्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस विरोध के चलते पांडेसरा क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रभावित हुआ है, जबकि उद्यमियों ने इस तरह के दबावपूर्ण तरीकों पर कड़ी नाराजगी जताई है।




