
सूरत, 18 —
सूरत के भाठेना क्षेत्र स्थित मिलेनियम–4 मार्केट में दुकान चलाने वाले जैन पिता–पुत्र द्वारा लाखों रुपये का धोखाधड़ी (ठगी) किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दलाल के माध्यम से ग्रे साड़ी का माल मंगवाकर भुगतान किए बिना दुकान और मोबाइल बंद कर फरार हो गए। इस मामले में तीन वीवर्स का कुल 80.43 लाख रुपये से अधिक फसा हुआ है।
सचिन जीआईडीसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वेसु कैनाल रोड स्थित स्वप्नील पैलेस में रहने वाले पार्थ भुराभाई मोवलीया, सचिन GIDC रोड नंबर 74 पर प्लॉट नंबर 7407/1 में “श्याम टेक्स” नाम से लूम्स खाता चलाकर ग्रे साड़ी कपड़े का व्यापार करते हैं। भाठेना स्थित मिलेनियम–4 मार्केट की दुकान नंबर 1057–58 में व्यापार करने वाले सुभाष उदयभाई जैन और उनके पुत्र दीपक जैन ने 24.02.2025 से 14.04.2025 के बीच कपड़ा दलाल मनोज शर्मा के माध्यम से उनसे 44,67,761 रुपये का ग्रे साड़ी कपड़ा उधार लिया था।
इसके अलावा,बकुल धनजीभाई मोवलीया और उनके भाई किशोर धनजीभाई मोवलीया की “मोवलीया ब्रदर्स” फर्म से 18,22,842 रुपये तथा वीवर महेशभाई रणछोड़भाई पटेल की “रामदेव टेक्सटाइल” फर्म से 17,53,374 रुपये का कपड़ा भी मंगवाया गया। इस तरह कुल 80,43,977 रुपये मूल्य का कपड़ा लिया गया, लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं किया गया।
बाद में जैन पिता–पुत्र ने अपनी दुकान और मोबाइल फोन बंद कर पलायन कर लिया। इस संबंध में तीनों वीवर्स में से पार्थ मोवलीया ने सचिन GIDC पुलिस थाने में जैन पिता–पुत्र और दलाल सहित तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5) और 61(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जांच आर्थिक अपराध निवारण शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर के. एल. गाधे कर रहे हैं। इस घटना से कपड़ा व्यापारियों में चिंता और आक्रोश का माहौल है।



