चेंबर के प्रतिनिधि मंडल की रेज़ॉन सोलार लिमिटेड में औद्योगिक विज़िट

सूरत। द साउदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को किम–कोसांबा स्थित रेज़ॉन सोलार लिमिटेड की औद्योगिक इकाई का दौरा किया। रेज़ॉन सोलार लिमिटेड की ओर से फेनिल पटेल ने चेंबर के अध्यक्ष निखिल मद्रासी, ऑल एग्ज़िबिशन्स चेयरमैन किरण ठूमर, इंडस्ट्रियल विज़िट कमेटी के सदस्यों चैतन शेख, अमित शाह सहित प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया।
विज़िट के दौरान चेंबर सदस्यों को कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का अवलोकन कराया गया। रेज़ॉन सोलार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले सोलार पैनल निर्माण में उपयोग की जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से TOPCon तकनीक के उपयोग, उसकी कार्यक्षमता, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और ऊर्जा बचत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर सदस्यों को अवगत कराया गया।
कंपनी ने वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, रिसर्च एवं इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता तथा वर्ष 2017 से अब तक की विकास यात्रा के बारे में भी विस्तृत प्रस्तुति दी। साथ ही उत्पादन प्रक्रिया, क्वालिटी मैनेजमेंट, रॉ मैटेरियल हैंडलिंग और एक्सपोर्ट क्षमता के बारे में भी प्रतिनिधि मंडल को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
चेंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि इस विज़िट का उद्देश्य सस्टेनेबल ऊर्जा, ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन्स और नई उत्पादन तकनीकों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक दौरे से सदस्यों को सोलार उद्योग में हो रहे तकनीकी विकास को नज़दीक से समझने का महत्वपूर्ण अवसर मिला है।




