
सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लेडीज विंग द्वारा बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को सूरत के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित डी. खुशालभाई ज्वेलर्स में एक जानकारीपूर्ण इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अल्पाबेन मद्रासी, एडवाइजर श्रीमती रेश्माबेन मंडलेवाला सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने भाग लिया। विजिट के दौरान महिलाओं को ज्वेलरी की डिजाइन प्रक्रिया, ज्वेलरी की शुद्धता, हॉलमार्किंग, गुणवत्ता नियंत्रण तथा ग्राहक विश्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक और विस्तृत जानकारी दी गई।
डी. खुशालभाई ज्वेलर्स के श्री दीपक चोकसी ने लेडीज विंग की सदस्यों को पारंपरिक एवं आधुनिक ज्वेलरी डिजाइनों, सोना-चांदी एवं हीरे के आभूषणों की निर्माण प्रक्रिया तथा बदलते बाजार ट्रेंड्स के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि लेडीज विंग की इस प्रकार की इंडस्ट्रियल विजिट से महिला सदस्यों की व्यावसायिक समझ बढ़ती है और उद्योग के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है। उन्होंने बताया कि ऐसी गतिविधियां महिलाओं को व्यवसाय, अनुभव और नेटवर्किंग के क्षेत्र में सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
चैंबर के लेडीज विंग द्वारा आयोजित यह इंडस्ट्रियल विजिट महिला सदस्यों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।




