सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शनिवार, 15 नवंबर 2025 को “Why Do Entrepreneurs Miss the Bus? – Your Time to Board is NOW!” विषय पर एक प्रेरक सत्र का आयोजन समृद्धि, नानपुरा, सूरत में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रसिद्ध T.I.G.E.R. दीक्षित तेऱैया ट्रांस्फोर्मेशनल कोच मोटिवेशनल स्पीकर एंड स्पीकर एंड बिज़नेस मेंटर ने 60 मिनट का ऊर्जावान और प्रेरणादायी सत्र लिया। इसमें उद्यमियों, पेशेवरों और युवा स्टार्टअप फाउंडर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
चैंबर के मानद कोषाध्यक्ष सीए मितिष मोदी ने स्वागत भाषण में कहा कि “अपना भी टाइम आएगा, लेकिन अवसर को पहचानना जरूरी है।” उन्होंने स्व. धीरूभाई अंबानी का उदाहरण देते हुए समझाया कि सही समय पर अवसर का उपयोग करने वाला ही सफल उद्यमी बनता है।
दीक्षित तेऱैया ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि क्यों अधिकांश उद्यमी ग्रोथ की ‘बिजनेस बस’ को मिस कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बिजनेस लीडर्स ने अपनी कंपनियों को “ऑटो-पायलट मोड” पर चलने योग्य बनाया है, जबकि 90% उद्यमी ऐसा नहीं कर पाते।उन्होंने स्पष्ट कहा:“जितना बड़ा बनना है, जितना बिज़नेस बढ़ाना है, उतनी ही जल्दी आपको अपने बिज़नेस के रूटीन काम से बाहर निकलना होगा।”उन्होंने बताया कि सफल उद्यमी जो कर सकते हैं, वह हम क्यों नहीं कर सकते—यह मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने हायरिंग के सही मेकेनिज़्म, ओब्लिगेशन–कमिटमेंट के प्रभाव, रेवेन्यू वर्क और नॉन-रेवेन्यू वर्क के अंतर जैसे विषयों पर गहराई से प्रकाश डाला। उनका संदेश था कि बिज़नेस ग्रोथ के लिए न्यू थिंकिंग अत्यंत आवश्यक है।
प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी समस्याओं और अनुभवों से जुड़े सवाल पूछे। कार्यक्रम के ग्रुप चेयरमैन कमलेश गजेरीया ने आयोजन की जानकारी दी, जबकि संयोजक भरत पटेल ने वक्ता का परिचय कराया।कार्यक्रम का संचालन आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन डॉ. राकेश दोशी ने किया और उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सत्र का समापन कराया।




