
सूरत ।सूरत के सारोली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कुबेरजी टेक्सटाइल वर्ल्ड मार्केट में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना से कपड़ा बाजार में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी, जहाँ बड़े पैमाने पर कपड़े का स्टॉक रखा गया था।
सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम सक्रिय हुई और 6 फायर स्टेशनों की 12 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया, हालांकि करोड़ों रुपये के कपड़े के माल के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।

व्यापारियों में मची अफरातफरी
आग लगते ही मार्केट में मौजूद व्यापारियों और कर्मचारियों में घबराहट का माहौल बन गया। सभी लोगों ने तुरंत नीचे की ओर भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।
सौभाग्य से, इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
कपड़े के स्टॉक को भारी नुकसान
कुबेरजी टेक्सटाइल मार्केट सूरत के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है। आग मुख्यतः उस मंजिल पर लगी जहाँ कई दुकानों को मिलाकर एक बड़ा गोदाम बनाया गया था, जिसमें हजारों कपड़े के रोल रखे गए थे।
फायर ऑफिसर दिनु पटेल ने बताया कि आग लगते ही विभाग ने तेजी से एक्शन लिया, जिससे आग अन्य मंजिलों तक फैलने से रोकी जा सकी। वर्तमान में कुलिंग ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी शेष गर्मी से पुनः आग न भड़क सके।
फायर विभाग के त्वरित और समन्वित प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।हालांकि नुकसान का सटीक आंकड़ा आग पूरी तरह ठंडी होने के बाद ही सामने आएगा, परंतु प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपये का माल जलकर नष्ट हो चुका है।कुबेरजी टेक्सटाइल मार्केट में लगी यह आग एक बार फिर सुरक्षा मानकों और फायर सेफ्टी की आवश्यकता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।




