
सूरत।सूरत शहर में कपड़ा व्यापार से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।श्री श्याम मार्केट के ग्रे कपड़ा व्यापारी के साथ ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट के दो व्यापारी संचालकों द्वारा 34.24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकर अनुसार शुभम हाइट मगोब सूरत निवासी विनोद राधेश्याम राठी (उम्र 54 वर्ष),रिंग रोड मोटी बेगमवाड़ी स्थित श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट में टी.आर. एंटरप्राइज नामक फर्म से ग्रे कपड़े का व्यापार करते है।
राठी पिछले 25 वर्षों से रिंग रोड स्थित श्री श्याम टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापार करते हैं। वर्ष 2021 में उनकी पहचान संदीप रामविलास बजाज नामक व्यक्ति से हुई, जो एक डाइंग मिल में कार्यरत है। संदीप बजाज ने उनका परिचय ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट स्थित “प्रभु सिल्क मिल्स” नामक फर्म से करवाया था।इस फर्म का संचालन हरीप्रसाद उर्फ राजेशभाई कोधन वर्मा (प्रोप्राइटर) और वासुदेव छत्ताराम लालवाणी( संचालक) द्वारा किया जा रहा था।
व्यवसायिक संबंध बनने के बाद टी.आर. एंटरप्राइज ने 6 मार्च 2021 से 26 अगस्त 2022 तक प्रभु सिल्क मिल्स को लगभग 1.50 करोड़ रुपये का ग्रे कपड़ा सप्लाई किया। इसमें से अंतिम डिलीवरी का 34,24,433/-रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों संचालकों ने बार-बार आश्वासन दिया, लेकिन बाद में वासुदेव लालवाणी ने दुकान बंद कर दी और कहा कि हरीप्रसाद वर्मा सूरत से फरार हो गए हैं।
जब हरीप्रसाद वर्मा बाद में सूरत लौटे तो उन्होंने उल्टा आरोप लगाया कि सारा माल वासुदेव ने लिया था। दोनों एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे, जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों ने मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची।वासुदेव लालवाणी ने दुकान में मौजूद फर्नीचर व अन्य सामान भी किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। व्यापारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से छल और आर्थिक ठगी का मामला है।
विनोद राठी की शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने हरीप्रसाद उर्फ राजेशभाई कोधन वर्मा और वासुदेव छत्ताराम लालवाणी दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले की जांच हे.को.अनिल भाई मेर कर रहे है।




