श्रीलंका इकोनॉमिक एंड इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने के लिए सूरत समेत दक्षिण गुजरात के उद्योगपतियों और व्यापारियों को आमंत्रण
कोलंबो में दिसम्बर में होने वाली समिट को लेकर साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI), सिलोन चैंबर और श्रीलंका एक्सपोर्ट डेवलपमेंट बोर्ड के बीच हुई ऑनलाइन बैठक

सूरत। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 2 और 3 दिसम्बर 2025 को सिलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में “श्रीलंका इकोनॉमिक एंड इन्वेस्टमेंट समिट” का आयोजन होने जा रहा है। इस समिट में भारत, विशेषकर दक्षिण गुजरात के उद्योगपतियों और व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में सिलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीलंका एक्सपोर्ट डेवलपमेंट बोर्ड और साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) के पदाधिकारियों के बीच एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चैंबर के तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला, मानद कोषाध्यक्ष सीए मितिष मोदी सहित अन्य उद्योगपति शामिल हुए। पश्चिम भारत में श्रीलंका की कौंसल जनरल सुश्री प्रियंका विक्रमसिंघे ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक के दौरान श्रीलंका एक्सपोर्ट डेवलपमेंट बोर्ड एवं बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट के अधिकारियों ने श्रीलंका में व्यापार और निवेश के अवसरों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
सिलोन चैंबर ने बताया कि इस समिट के प्रमुख फोकस सेक्टर्स कृषि, परिधान (Apparels), शिक्षा, निर्यात सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन रहेंगे। दक्षिण गुजरात के व्यापारिक समुदाय को इस समिट में भाग लेने और श्रीलंका के व्यापारिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करने का आग्रह किया गया।
बैठक में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें सीए मितिष मोदी ने भारत–श्रीलंका के बीच निर्यात–आयात की मुख्य वस्तुओं, DTTA (Double Taxation Treaty) के तहत भारतीय उद्योगों को मिलने वाली सुविधाओं और प्रोत्साहनों, तथा श्रीलंका में आने वाले FDI (विदेशी निवेश) की स्थिति पर जानकारी मांगी।
SGCCI के ग्लोबल कनेक्ट के सीईओ श्री परेश भट्ट ने दक्षिण गुजरात के औद्योगिक परिदृश्य और चैंबर की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के समापन पर मुंबई स्थित श्रीलंका के कॉन्सुलेट जनरल सुश्री शिरानी अरियारत्न ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
सिलोन चैंबर ने कहा कि यह समिट दक्षिण गुजरात के उद्योगों के लिए नए अवसरों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।



