
सूरत ।फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा पूर्व में सूरत महानगरपालिका के समक्ष सूरत कपड़ा बाजार क्षेत्र में ट्रैफ़िक व्यवस्था सुधार हेतु मुख्य मार्गों पर पीले पट्टे किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था।
आज इस प्रस्ताव के संबंध में फोस्टा पदाधिकारियों के साथ सूरत महानगरपालिका के संबंधित अधिकारियों ने कपड़ा बाजार क्षेत्र का स्थल पर विस्तृत निरीक्षण (मुआयना) किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफ़िक व्यवस्था एवं पार्किंग अनुशासन को बेहतर बनाने हेतु चिन्हांकन कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
फोस्टा के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था ने हमेशा से कपड़ा बाजार में सुचारु व्यापार, सुगम आवागमन और बेहतर ट्रैफ़िक अनुशासन के लिए प्रशासन व सभी विभागों के साथ संवाद और सहयोग की भावना रखी है।पीले पट्टे की यह व्यवस्था कपड़ा बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करने, यातायात को सुचारु रखने तथा व्यापारियों एवं आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
फोस्टा ने सूरत महानगरपालिका की इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए इसके शीघ्र कार्यान्वयन की अपेक्षा व्यक्त की है, जिससे सूरत कपड़ा व्यापार क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात वातावरण सुनिश्चित हो सके।




