businessगुजरातदिल्ली NCRसूरत सिटी

देशभर में 21 नवम्बर 2025 से लागू हुए नए 4 लेबर कोड — व्यापार व उद्योग जगत के लिए बड़ा परिवर्तन

भारत सरकार द्वारा श्रम सुधारों को आधुनिक, सरल और एकीकृत बनाने के लिए लाए गए चार नये श्रम कोड 21 नवम्बर 2025 से पूरे देश में लागू हो गये हैं। इन नए कानूनों ने देश में चल रहे 29 पुराने श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और अब सभी उद्योगों, फैक्ट्रियों, MSMEs, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और टेक्सटाइल-गारमेंट सेक्टर को इन्हीं नए कोड्स के तहत संचालित किया जाएगा।
सरकार द्वारा अधिसूचित ये चार लेबर कोड —
(1) वेज कोड, (2) इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड, (3) सोशल सिक्योरिटी कोड और (4) ऑक्युपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड — संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिकों व नियोक्ताओं के लिए एक बड़ी संरचनात्मक बदलाव की दिशा में कदम हैं। टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग, जो देश के सबसे बड़े रोजगार देने वाले MSME क्षेत्रों में से एक है, पर इन कोड्स का सीधा प्रभाव पड़ेगा।
CAIT–Textile & Garment Committee ने कहा कि उद्योग जगत, मिल मालिकों, प्रोसेस हाउस, पावरलूम, रेडीमेड गारमेंट यूनिट्स, होलसेल-रिटेल ट्रेड और बुनकर समुदाय के लिए यह कोड्स समझना बेहद आवश्यक है ताकि वे भविष्य के अनुपालन और श्रम संबंधों का प्रबंधन सुचारू रूप से कर सकें।
नए वेज कोड के लागू होने के बाद देशभर में एक समान वेतन की परिभाषा, बेसिक वेतन की नई गणना, ओवरटाइम नियम और कर्मचारी लाभों पर प्रभाव दिखेगा। सोशल सिक्योरिटी कोड के लागू होने से EPF, ESI, ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ जैसी सभी योजनाएँ एक ही ढांचे में आ जाएँगी, जिससे कर्मचारियों को अधिक स्पष्टता और सुरक्षा मिलेगी। इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड से हायरिंग–फायरिंग, कंडक्ट, विवाद निपटान, ट्रेड यूनियन संरचना और उद्योग संबंधों में नए प्रावधान लागू हुए हैं। वहीं OSH वर्किंग कंडीशंस कोड से टेक्सटाइल, डाईंग, प्रिंटिंग, प्रोसेस हाउस, केमिकल उपयोग और मशीन-आधारित यूनिट्स में सुरक्षा, कार्यस्थल स्वास्थ्य और लाइसेंसिंग प्रक्रिया में परिवर्तन आया है।केट टेक्सटाईल एंड गारमेंट कमेटी
ने यह भी स्पष्ट किया कि उद्योग को राहत देने के उद्देश्य से कई केंद्रीय नियम सरल किए गए हैं, लेकिन केंद्र एवं राज्यों के अधीन रूपरेखा में अंतर को देखते हुए संबंधित राज्यों द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचनाओं पर भी उद्योग को ध्यान देना पड़ेगा। समिति ने कहा कि MSME सेक्टर को नए बदलावों की विस्तृत जानकारी समय पर मिलना अत्यंत आवश्यक है, नहीं तो अनुपालन बोझ, दस्तावेज व्यवस्था या निरीक्षण के दौरान कठिनाइयाँ सामने आ सकती हैं।
समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चंपलाल बोथरा ने कहा कि टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग बहु-स्तरीय, श्रम-प्रधान और विविध प्रक्रियाओं वाला उद्योग है, इसलिए सरकार से यह अपेक्षा है कि वह MSME यूनिट्स, हज़ारों बुनकरों, घर-आधारित कामगारों, ठेका श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए विशेष दिशानिर्देश शीघ्र जारी करे। उन्होंने मांग की कि नए कोड्स के लागू होने के बाद उद्योग और श्रमिक दोनों को लाभ मिले, इसके लिए स्पष्टीकरण (clarifications), FAQs, राज्य नियम, विशेष वेब पोर्टल और हेल्पडेस्क तुरंत उपलब्ध कराए जाएँ।केट टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी ने देशभर के व्यापारियों, मिल मालिकों, गारमेंट निर्माताओं और यूनिट ऑपरेटर्स से अपील की है कि वे नए कानूनों का अध्ययन करें, अपने रिकॉर्ड और वेतन संरचना की समीक्षा कराएँ और आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ सलाह लें, ताकि व्यापार बिना किसी रुकावट के चलता रहे और श्रमिकों का हित सुरक्षित बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button