
सूरत।भारत के प्रथम गृहमंत्री, लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “यूनिटी मार्च” पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी अंतर्गत सूरत शहर में भी दिनांक 16 नवंबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा निकाली जाएगी।
भाजपा सूरत महानगर अध्यक्ष परम आदरणीय परेश पटेल ने बताया कि इस भव्य आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था हेतु शहर महामंत्री काळुभाई भीमनाथ को शहर इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जबकि उर्वशीबेन पटेल, रसिकभाई पटेल और पार्थ माधाणी सह-इंचार्ज के रूप में कार्यभार संभालेंगे। प्रत्येक विधानसभा के अनुसार अलग-अलग टीमों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
इस पदयात्रा में 151 युवा कार्यकर्ता पदयात्री के रूप में भाग लेंगे और उनके साथ बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल होंगे। यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजरेगी, जिसमें विभिन्न स्थानों पर स्वागत पड़ाव (स्टॉपिंग पॉइंट) रखे गए हैं।
यात्रा के हर पड़ाव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण, और “आत्मनिर्भर भारत” जागरूकता अभियान जैसे आयोजन किए जाएंगे। शहर के प्रमुख नागरिकों के साथ कई NGO और सामाजिक संस्थाएँ भी इस आयोजन से जुड़ेंगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्रा का प्रारंभ संत-महात्माओं के आशीर्वाद से होगा और यात्रा आरंभ होने से पूर्व एक “सरदार सभा” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने हेतु सभी पदयात्रियों को एकता और आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई जाएगी।
सूरत महानगर में इस यात्रा के दौरान नागरिकों को आगामी 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज पूरे शहर में सुनाई देगी।
इस अवसर पर सांसद मुकेशभाई दलाल,महापौर दक्षेशभाई मावाणी, उपमहापौर डॉ.नरेंद्रभाई पाटिल, शासक दल की नेत्री श्रीमती शशिबेन त्रिपाठी, तथा विधायक अरविंदभाई राणा और मनुभाई पटेल उपस्थित रहे।




