
सूरत। कापोद्रा क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी को चाकू दिखाकर स्कॉर्पियो कार लूटने वाले तीन बदमाशों में से एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए आरोपी से कार और मोबाइल सहित 8.15 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त किया गया है।कापोद्रा पुलिस सूत्रों के अनुसार, जय भवानी सोसाइटी, बड़ौदा प्रेस्टिज क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी सुधीरभाई अशोकभाई गोयाणी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने मित्र दिनेशभाई टांक से उपयोग के लिए ली गई स्कॉर्पियो कार (क्रमांक GJ 05 RX 7319, कीमत लगभग 8 लाख) लौटाने जा रहे थे। उसी दौरान वे बालमुकुंद ज्वेलर्स के सामने पहुंचे, तभी मॉपेड पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने गाली-गलौज कर चाकू दिखाते हुए कार रोक ली और “यह कार हमारी है” कहकर लूटपाट कर फरार हो गए।घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई और कापोद्रा पुलिस थाने में फरार तिकड़ी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 309(4), 351(2), 352 तथा 61(2)(A) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की सर्विलांस टीम ने मानवीय स्रोतों के आधार पर जांच करते हुए अंकलेश्वर से आरोपी गोपालभाई जगदीशभाई मेर (उम्र 23 वर्ष, व्यवसाय – रिक्शा ड्राइवर, निवासी रामकृष्ण कॉलोनी, भरवाड़ फलिया, कापोद्रा, मूल निवासी मोणपर, तहसील वल्लभीपुर, जिला भावनगर) को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई स्कॉर्पियो कार और मोबाइल फोन सहित कुल 8.15 लाख रुपए का मुद्दामाल बरामद कर लिया है। पोंसई एम.बी. वाघेला के नेतृत्व में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




