
सूरत। दि सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी और उपाध्यक्ष श्री अशोक जिरावाला ने हाल ही में चीन के शंघाई शहर में शंघाई न्यू इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ‘चाइना इंटरनेशनल स्यूइंग मशीनरी एंड एक्सेसरीज़ शो (CISMA 2025)’ का दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर टेक्सटाइल मशीनरी और एक्सेसरीज़ क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, संभावित सहयोग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर विस्तृत चर्चा की।
प्रदर्शनी में भाग लेने वाली चीन की प्रमुख दाहो कंपनी के प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और चीन के बीच राजनीतिक संबंधों में सुधार हो रहा है, जिससे उद्योग और व्यापार के नए अवसर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल और गारमेंट मशीनरी क्षेत्र में भारत एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है और भविष्य में दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग और प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान तेजी से बढ़ेगा।

चैंबर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि सूरत सहित दक्षिण गुजरात के उद्योगपतियों के लिए इस तरह की प्रदर्शनी उपयोगी साबित होती है। इससे नई मशीनरी, आधुनिक तकनीक और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि सूरत का टेक्सटाइल सेक्टर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता रखता है और ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंचों से उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जुड़ने का अवसर मिलता है।
चैंबर उपाध्यक्ष श्री अशोक जिरावाला ने इस अवसर पर आगामी ‘सिटमे एक्ज़ीबिशन’ के लिए सभी को आमंत्रित किया। यह आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक सूरत के सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी संभावित है।इस दौरे के दौरान चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग जगत में नई संभावनाओं और प्रौद्योगिकी सहयोग की दिशा में सकारात्मक पहल की।




