
सूरत/राजस्थान। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को सेवा कार्यों के माध्यम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर पारीक विकास ट्रस्ट और समत्वम फाउंडेशन संयुक्त रूप से गौसेवा को समर्पित विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
पारीक विकास ट्रस्ट के रामअवतार पारीक ने बताया कि राजस्थान के बांसवाड़ा और बाड़मेर क्षेत्रों में फैले लंपी रोग को देखते हुए संस्था पिछले चार-पांच वर्षों से विशेष होम्योपैथिक दवा तैयार कर देशभर में भेज रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बड़े पैमाने पर दवा पैकिंग कर राजस्थान भेजी जाएगी और गौ माता के लिए अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की प्रार्थना की जाएगी।
इसी कड़ी में समत्वम फाउंडेशन ने भी प्रधानमंत्री का जन्मदिवस गौसेवार्थ मनाने का निर्णय लिया है। फाउंडेशन के कार्यकर्ता विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि 17 सितम्बर की सुबह लाड़वी स्थित ओम नंदेश्वर गौशाला में गौ माता को लापसी खिलाई जाएगी तथा प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की जाएगी। वहीं सायंकाल राजस्थान युवा संघ कार्यालय में गौसेवार्थ संकीर्तन का आयोजन होगा।गौसेवा और सामाजिक समर्पण के इन आयोजनों के माध्यम से दोनों संस्थाएं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को लोककल्याणकारी सेवा कार्यों के रूप में मनाकर समाज में एक प्रेरणादायी संदेश देने जा रही हैं।




