
सूरत। रिंगरोड स्थित मजूरागेट के आईटीसी बिल्डिंग में स्थित सानिका इंडस्ट्रीज एंड सानिका पॉलिटेक्स प्रा.लि. से दलाल के माध्यम से भिवंडी की शुभ मंगल कॉटन मिल्स के तीन बुनकर भागीदारों ने यार्न खरीदा था। खरीद के बाद 51.10 लाख रुपये की बकाया रकम अदा न करने पर व्यापारी के साथ ठगी की गई।
अठवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोडादरा महाराणा प्रताप चौक स्थित रुंगटा ग्रीन होम्स में रहने वाले राजेश जमनलाल टेलर मजूरागेट के आईटीसी बिल्डिंग में ऑफिस नं. बी/403 से 405 पर स्थित सानिका इंडस्ट्रीज एंड सानिका पॉलिटेक्स प्रा.लि. में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। राजेश टेलर का संपर्क वर्ष 2022 से दलाल गोविंदकुमार मुंदड़ा (निवासी – घर नं. 67, हसन बाग, गली नं. 1, धमणकर नाका, भिवंडी, महाराष्ट्र) से था।
दलाल के माध्यम से भिवंडी गणेश नगर स्थित सत्तार मेमन कंपाउंड में शुभ मंगल कॉटन मिल्स के भागीदार पियूषभाई पुनाराम उर्फ पुरणमल पटेल, दलाराम लाडुराम पटेल और पुनाराम उर्फ पुरणमल रूपारामजी पटेल ने दिनांक 26/10/23 से 18/01/24 के बीच यार्न खरीदा। बाद में बकाया रकम का भुगतान न कर व्यापारी को नुकसान पहुंचाया।
अंततः व्यापारी राजेश टेलर ने गतरोज अठवा पुलिस थाने में शुभ मंगल कॉटन मिल्स के तीनों भागीदारों और दलाल के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 316(5), 318(4) और 54 के तहत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पोंसाई ए.आर. महिडा द्वारा की जा रही है।




