
मुंबई। प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी लोधा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक राजेन्द्र लोढा को धोखाधड़ी के एक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने वर्ली स्थित उनके आवास से हिरासत में लेकर प्राथमिक पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की।
अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके चलते उन्हें अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 23 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी की आंतरिक नैतिकता समिति ने उनके कार्यों की समीक्षा की थी, जिसके बाद राजेन्द्र लोढा ने पिछले महीने ही निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। यह इस्तीफा 17 अगस्त 2025 को कंपनी के सभी पदों से प्रभावी हो गया था।
लोढा डेवलपर्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कंपनी किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करती, चाहे वह किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा क्यों न की गई हो। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि राजेन्द्र लोढा कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के दूर के रिश्तेदार हैं, लेकिन कंपनी की नीतियों के विरुद्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है।फिलहाल प्रॉपर्टी सेल इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।




