
सूरत. सरथाणा योगीचौक क्षेत्र में शर्ट मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी को कूरियर सर्विस की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया। इस दौरान उन्हें “Escrot Service” नामक एक कूरियर कंपनी की वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने पर बात करने वालों ने उन्हें विश्वास में लेकर सर्विस कॉन्ट्रैक्ट के लिए अलग-अलग चार्ज वसूलना शुरू किया। इस तरह विभिन्न बहानों से कुल 1,60,404 रुपये की ठगी कर ली गई।
सरथाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूल रूप से भावनगर निवासी और फिलहाल सरथाणा योगीचौक स्थित सावलिया सर्कल के पास मेरिटोन प्लाजा की दुकान नं. 105 से शर्ट मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय संचालित कर रहे जय भरतभाई…
सरथाणा के शर्ट मैन्युफैक्चरिंग व्यापारी से 1.60 लाख की ऑनलाइन ठगी
कूरियर सर्विस के नाम पर चार्ज वसूलने की चालबाजी से रकम ऐंठी
सूरत. सरथाणा योगीचौक क्षेत्र में शर्ट मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी को कूरियर सर्विस की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया। इस दौरान उन्हें “Escrot Service” नामक एक कूरियर कंपनी की वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने पर बात करने वालों ने उन्हें विश्वास में लेकर सर्विस कॉन्ट्रैक्ट के लिए अलग-अलग चार्ज वसूलना शुरू किया। इस तरह विभिन्न बहानों से कुल 1,60,404 रुपये की ठगी कर ली गई