
सूरत।गोड़ादरा स्थित राज टेक्सटाईल मार्केट के कपड़ा व्यापारी से इंडिया मार्ट वेबसाइट से संपर्क में आये जयपुर के दो व्यापारियो द्वारा लाखो रुपये को धोखाधड़ी किये जाने का मामला गोड़ादरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरत के कामरेज रोड स्थित पटेल नगर सोसायटी में रहने वाले धवल कनुभाई वाघेला गोडादरा क्षेत्र स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट के बी-ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर “डीज़ारा फर्म” नाम से प्रिंटेड कपड़े का व्यवसाय करते हैं। इंडियामार्ट नामक वेबसाइट के माध्यम से जयपुर, राजस्थान स्थित “डी.आर. फैशन” फर्म के मालिक उमेश उर्फ अनिल जेठनंद मेसवानी ने उनसे संपर्क किया था।आरोप है कि दिनांक 08.08.2024 से 30.09.2024 के बीच उमेश मेसवानी ने अपनी फर्म के माध्यम से 58,99,102 रुपये मूल्य का और उसके परिचित भरत बैद, जो “शिव कृपा फैशन” नामक फर्म चलाता है, उसके माध्यम से 13,95,039 रुपये मूल्य का प्रिंटेड कपड़ा खरीदा। इस तरह कुल 72,94,141 रुपये का माल व्यापारियों द्वारा खरीदा गया।हालांकि, भुगतान नहीं किए जाने पर व्यापारी धवल वाघेला ने गोडादरा पुलिस थाने में उमेश मेसवानी, उसकी माता सुशीला देवी और भरत बैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है