businessक्राइमगुजरातसूरत सिटी

ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट के कपड़ा व्यापारी से 10.47 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

की 'ब्लू ईक टेक्सटाइल' फर्म के व्यापारी कलीम खान गिरफ्तार

सूरत।वराछा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट की ‘निक्की टेक्सटाइल’ फर्म के व्यापारी से 10.47 लाख रुपये की कपड़ा ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में मुंबई की ‘ब्लू ईक टेक्सटाइल’ फर्म के व्यापारी कलीम खान को सूरत की ‘सिद्धि एंटरप्राइज’ एजेंसी के दलाल के जरिए माल दिलवाया गया था। रकम का आंशिक भुगतान करने के बाद आरोपी व्यापारी फरार हो गया था। वराछा पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलथाण रोड स्थित सोलह सर्कल के पास ‘द मेजेस्टिक’ सोसायटी में रहने वाले निकेत सोहनलाल सोनी वराछा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 5305-06 में ‘निक्की टेक्सटाइल’ के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। वहीं, रिंगरोड स्थित जश टेक्सटाइल मार्केट में ‘सिद्धि एंटरप्राइज’ नामक एजेंसी के कपड़ा दलाल अनिल काकड़िया ने 14 दिसंबर 2020 से 1 अप्रैल 2021 के बीच मुंबई की ‘ब्लू ईक टेक्सटाइल’ (पता: 182, प्रभुता नगर, आरए किडवई रोड, वडाला वेस्ट, मुंबई) के व्यापारी कलीम खान को 16,28,446 रुपये मूल्य का डाइड कपड़ा माल भिजवाया था।

व्यापारी कलीम खान ने उसमें से टुकड़ों में 4,80,489 रुपये की राशि का भुगतान किया, लेकिन बाकी की 10,47,960  रुपये की रकम चुकाए बिना फरार हो गया। दलाल द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर पीड़ित व्यापारी निकेत सोनी ने 20 जून 2025 को वराछा पुलिस थाने में दलाल अनिल काकड़िया और मुंबई के व्यापारी कलीम खान के खिलाफ IPC की धारा 420 और 114 के तहत शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की जांच कर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर एस.आर. राठौड़ ने ब्लू ईक टेक्सटाइल के फरार व्यापारी कलीम उर्फ लालभाई अब्दुल हलीम खान (उम्र का36 वर्ष, निवासी रूम नंबर 102,शांति निकेतन बिल्डिंग, नूर हॉस्पिटल के सामने, कुर्ला वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र; मूल निवासी: ग्राम इत्तेरामपुर, पोस्ट/थाना/तहसील उत्रौला, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button