
सूरत। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) के वर्ष 2025 से 2029 तक के लिए चुनाव पूर्णतः निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। संस्था ने एक बार फिर समय पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निभाते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संस्था के प्रारंभिक वर्षों में अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया ने समय पर चुनाव की परंपरा की नींव रखी थी, जिसे वर्तमान कार्यकाल समाप्ति पर अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने भी कायम रखा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से यह प्रक्रिया तय समय पर सम्पन्न कराई।
दिनांक 24 जुलाई 2025 को बजरंग गाडोदिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके निर्देशन में चुनाव कार्यक्रम जारी हुआ, जिसके अनुसार 31 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी थी और आवश्यकता पड़ने पर 6 अगस्त को मतदान निर्धारित किया गया था।
कुल 21 नामांकन विभिन्न श्रेणियों फाउंडर ट्रस्टी,ट्रस्टी और लाइफ मेंबर से प्राप्त हुए। सभी पदों पर एक-एक आवेदन ही आने से कोई प्रतियोगिता की आवश्यकता नहीं पड़ी और 31 जुलाई की संध्या को एसोसिएशन के बोर्ड रूम में चुनाव अधिकारी ने 21 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
बजरंग गाडोदिया ने निर्विरोध निर्वाचन में सहयोग देने हेतु सभी सदस्यों का आभार जताया, वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चुनाव अधिकारी के कार्य का स्वागत किया।
अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि एसजीटीटीए एक ऐसी संस्था है जिसमें पारस्परिक सहयोग, एकता और सेवा का भाव सर्वोपरि रहता है। संस्था में पद की लालसा नहीं, कार्य की भावना प्रमुख है। सभी सदस्य कपड़ा व्यापार के विकास को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था की मासिक बैठकें नियमित होती हैं, जिसमें उद्योग से जुड़ी समस्याओं पर विचार कर समाधान हेतु योजनाएं बनाई जाती हैं। साथ ही संस्था का मुखपत्र ‘टेक्सटाइल दुनिया’ न केवल नियमित प्रकाशित हो रहा है, बल्कि व्यापारजगत में लोकप्रिय भी बनता जा रहा है।
निर्विरोध निर्वाचित 21 निदेशक व कार्यकारिणी सदस्य इस प्रकार हैं:
अजय मारू, अजय अजमेरा, आशीष मल्होत्रा, छितरमल राका, फूलचंद राठौड़, गुलाब राय सेवानी, मोहन कुमार अरोरा, महेश जैन, नितिन गर्ग, प्रहलाद गर्ग, प्रदीप खंडेलवाल, प्रदीप केजरीवाल, रोशनलाल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन, सारंग जालान, सुनील मित्तल, संतोष माखरिया, सुनील गोयल, संजय अग्रवाल और विनोद अग्रवाल।एसोसिएशन के इस शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण चुनाव ने व्यापारिक संगठनों के लिए अनुकरणीय मिसाल पेश की है।