
महालक्ष्मी टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी ने की ठगी, सारोली पुलिस में मामला दर्ज
सूरत। सारोली स्थित श्याम संगीनी टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के साथ 13.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी से कपड़ा लेकर भुगतान नहीं करने और संपर्क तोड़ देने के आरोप में महालक्ष्मी टेक्सटाइल मार्केट की उर्जा श्री सिल्क मिल्स के व्यापारी के खिलाफ सारोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेसु भरथाणा क्षेत्र के रामेश्वर पैलेस निवासी नवरत्न तुलसीराम बैद श्याम संगीनी टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 106-109 में श्री जय अंबे टेक्सटाइल नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि रिंग रोड स्थित महालक्ष्मी टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 25 में उर्जा श्री सिल्क मिल्स नामक फर्म चलाने वाले व्यापारी मिल्टन डेव ने शुरुआत में नियमित भुगतान कर विश्वास प्राप्त किया।
इसके बाद दिनांक 19 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 के बीच उन्होंने कुल 14,65,335 रुपये का फिनिश कपड़ा खरीदा, जिसके बदले में केवल 1 लाख रुपये ही चुकाया गया। शेष 13,65,335 रुपये की राशि चुकाए बिना आरोपी व्यापारी ने संपर्क बंद कर दिया और फोन उठाना बंद कर दिया।
इस धोखाधड़ी के संबंध में नवरत्न बैद की शिकायत पर सारोली पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई राधेश्याम किशनभाई द्वारा की जा रही है।