
सारोली स्थित अवध टेक्सटाइल मार्केट-2 मे व्यापारी के साथ 55.89 लाख की धोखाधड़ी, सिंग दंपती पर मामला दर्ज
सूरत। सारोली स्थित अवध टेक्सटाइल मार्केट-02 में एक कपड़ा व्यापारी के साथ 55.89 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। उधना लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क में ‘कमला डाइंग’ नामक मिल चलाने वाले सिंह दंपती पर आरोप है कि उन्होंने व्यापारी से कपड़े का माल लेकर भुगतान नहीं किया।
- पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेसू सेकंड वीआईपी रोड पर भगवान महावीर कॉलेज के पास स्थित पुण्यभूमि सोसाइटी में रहने वाले सुशीलभाई गोपीकिशन सोनी सारोली की अवध टेक्सटाइल मार्केट-02 की दुकान नंबर 5032 में ‘सोनी ट्रेडिंग’ नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। उधना के लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क स्थित प्लॉट नंबर 54/ए पर ‘कमला डाइंग’ मिल चलाने वाली महिला व्यापारी पूजा सिंह और उनके पति धीरेंद्र उर्फ बबलू प्रताप सिंह ने पहले नियमित भुगतान कर विश्वास कायम किया।
इसके बाद 13 जून 2024 से 19 सितंबर 2024 के बीच सिंह दंपती द्वारा सोनी ट्रेडिंग से कुल 55,89,534 रुपये मूल्य का कपड़ा माल मंगवाया गया। भुगतान की मांग करने पर सिंह दंपती ने टालमटोल और झूठे वादों से समय बिताया। जब उनकी मंशा संदिग्ध प्रतीत हुई तो व्यापारी सुशीलभाई सोनी ने सारोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सिंग दंपती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई रमेशभाई हरिभाई द्वारा की जा रही है।