businessक्राइमगुजरातसूरत सिटी

सारोली आरआरटी मार्केट के कपड़ा व्यापारी से 29.44 लाख की धोखाधड़ी, दलाल समेत तीन गिरफ्तार

दलाल के मार्फ़त उधना मगदल्ला के व्यापारी दम्पति के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में मामला दर्ज

सारोली आरआरटी मार्केट के कपड़ा व्यापारी से 29.44 लाख की धोखाधड़ी, दलाल समेत तीन गिरफ्तार

सूरत, 24 जुलाई। सारोली स्थित आरआरटीएम-2 मार्केट में कपड़ा व्यापारी से प्रिंटेड फैब्रिक्स मंगवाकर भुगतान न कर 29.44 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में सारोली पुलिस ने कपड़ा दलाल और मगतल्ला की “प्यारी ट्रेंड्स” फर्म से जुड़े चौहान दंपती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुदामा चौक, मोटा वराछा के पास एपल हाइट्स निवासी मनहरभाई रवजीभाई गोधानी, सारोली की आरआरटीएम-2 मार्केट की दुकान नंबर ए/1-1052-57 में “कॉटन हब” नामक फर्म से कपड़े का व्यापार करते हैं।

उन्होंने बताया कि मगदल्ला रोड स्थित जय हनुमान एस्टेट के प्लॉट नंबर 19 में “प्यारी ट्रेंड्स” फर्म चलाने वाली महिला व्यापारी बिंदु चौहान और उनके पति गजेन्द्र चौहान ने कपड़ा दलाल शंकरलाल पटेल के माध्यम से 15 अप्रैल 2023 से 4 जुलाई 2023 के दौरान 30,50,118 रुपये का प्रिंटेड फैब्रिक्स खरीदा। इसके एवज में केवल 1,05,839 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 29,44,279 रुपये की राशि बकाया रह गई, जिसे कई बार मांगने के बाद भी अदा नहीं किया गया।

व्यापारी को धोखे में रखकर यह ठगी की गई। इस बीच, अन्य व्यापारियों के साथ भी चौहान दंपती द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी सामने आई। शिकायत मिलने पर सारोली पुलिस ने व्यापारी मनहरभाई गोधानी की प्राथमिकी के आधार पर कपड़ा दलाल और चौहान दंपती समेत तीन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 409 और 120(बी) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

पीएसआई जे.एन.चौहान के निर्देशन में कपड़ा दलाल शंकरलाल मोहनलाल पटेल (उम्र 44, निवासी: देवी कृपा रो हाउस, मिलीभद्र कैंपस के सामने, गोडादरा, मूल निवासी: समीजा, तह. गोगुंदा, जिला उदयपुर, राजस्थान) और 42 वर्षीय महिला व्यापारी बिंदु चौहान तथा उनके पति गजेन्द्र कोमल प्रसाद चौहान (उम्र 39, निवासी: ए/32, आशीर्वाद रेसिडेंसी, डीआरबी कॉलेज के सामने, अलथाण, सूरत; मूल निवासी: गांव प्यासी, थाना सलेमपुर, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button