
सूरत। रिंगरोड स्थित इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर में संचालित विनीत पॉलीसेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हरियाणा के पानीपत स्थित एम.जी. इम्पेक्स के व्यापारी ने यार्न खरीद कर 56.59 लाख रुपये की ठगी की। भुगतान किए बिना व्यापारी फरार हो गया।
अठवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलथाण-भीमराड़ रोड स्थित शिव रेसिडेंसी में रहने वाले मनीषकुमार गुलजारीलाल मित्तल इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर के बी/303 ऑफिस में विनीत पॉलीसेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एकाउंट मैनेजर व अधिकृत व्यक्ति के रूप में कंपनी के यार्न की बिक्री का संचालन करते हैं। हरियाणा पानीपत के गंगापुर रोड स्थित एम.जी. इम्पेक्स एजेंसी के व्यापारी अक्षय राजकुमार गाबा ने शुरूआती व्यापार में नियमित भुगतान कर भरोसा कायम किया था।
बाद में 5 फरवरी 2024 से 18 अप्रैल 2024 के बीच व्यापारी ने कुल 78,67,029 रुपये का यार्न खरीदा। इसमें से केवल 22,07,152 रुपये का भुगतान कर शेष 56,59,877 रुपये नहीं चुकाए। बाद में व्यापारी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब कंपनी के प्रतिनिधि ने पानीपत जाकर जांच की तो पता चला कि व्यापारी अक्षय गाबा उठमण कर फरार हो गया है।
इस मामले में मनीषकुमार मित्तल ने अठवा पुलिस थाने में आरोपी व्यापारी अक्षय गाबा के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और 316(5) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। प्रकरण की जांच सहायक हेड कांस्टेबल कोदिनेभाई कुकाभाई द्वारा की जा रही है।