
सूरत। रिंगरोड स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट की वंदनश्री टेक्स फेब फर्म के व्यापारी से दिल्ली की श्री जयपाल वस्त्र भंडार प्रा.लि. के तीन भागीदारों द्वारा 23.09 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। व्यापार के नाम पर कपड़े का माल मंगवाया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। जब व्यापारी दिल्ली जाकर उगाही करने पहुंचे, तो उन्हें अपशब्द कहकर दुकान से भगा दिया और मोबाइल नंबर ब्लॉक कर संपर्क तोड़ दिया गया।
सलाबतपुरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणागाम मगोब क्षेत्र स्थित शुभम हाइट्स-2 में रहने वाले व्यापारी दिलीप दुर्गादास प्रेमराज टावरी राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 4615 से 4618 में वंदनश्री टेक्सफेब के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। दिल्ली के विवेक विहार निवासी दलाल गणेश बजाज के माध्यम से गांधी नगर (दिल्ली) के कैलाश नगर स्थित श्री जयपाल वस्त्र भंडार प्रा.लि. के डायरेक्टर दीपक ठाकुर तथा उनके साझेदार सचिन आर्य व अंजु तोमर ने दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 20 फरवरी 2021 की अवधि में कुल 23,09,715 रुपये मूल्य का डाइंग व डाइड कपड़ा मंगवाया था।
निर्धारित समय पर भुगतान नहीं करने व बहानेबाजी करने पर जब व्यापारी दिलीप टावरी दिल्ली जाकर उगाही करने पहुंचे, तो तीनों साझेदारों ने उन्हें धमकी दी कि “यहां कहां गुम हो जाओगे, किसी को खबर भी नहीं होगी”। इसके बाद उन्हें गंदी गालियां देकर दुकान से बाहर निकाल दिया। बाद में फोन करने पर साझेदारों ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया और व्यापारी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया।
घटना के संबंध में व्यापारी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने चारों आरोपियों—तीनों साझेदारों व दलाल के खिलाफ IPC की धारा 409, 420, 114, 504 और 506(2) के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और गाली-गलौच के आरोप में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच पीएसआई पी.के.मेर कर रहे हैं।