
सूरत, 8 जुलाई 2025। भारतीय जैन संघटना सूरत के संस्थापक अध्यक्ष, गुजरात प्रांतीय बीजेएस के पूर्व अध्यक्ष, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी सूरत के अध्यक्ष एवं महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय जैन को महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा नवगठित वर्चुअल मिसरी केंद्र का अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर गत 5 जुलाई को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने उन्हें विधिवत शपथ दिलाई।
प्रो. डॉ. संजय जैन ने बताया कि इस वर्चुअल केंद्र के माध्यम से भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे सेवा-भावी लोगों को भी संस्था से जोड़ा जाएगा। संस्था के मूल मंत्र “सबको प्यार, सबकी सेवा” और “जियो और जीने दो” को जन-जन तक पहुँचाकर समाज में सेवा, सद्भाव और जागरूकता की भावना को सशक्त किया जाएगा।
महावीर इंटरनेशनल रिजन-8 के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने जानकारी दी कि संस्था की देशभर में 350 से अधिक शाखाएं सक्रिय हैं, जिनसे लगभग 13,000 वीर-विराएं जुड़े हुए हैं। वहीं इंटरनेशनल मेंबरशिप एंड सेंटर डेवलपमेंट डायरेक्टर वीर सुरेन्द्र मरोठी ने बताया कि गुजरात में संस्था की कुल 11 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें सूरत की 5, अहमदाबाद की 2, तथा गांधीधाम, बड़ौदा, भरूच और वापी की शाखाएं शामिल हैं।
इन शाखाओं के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, थैलेसीमिया रोकथाम, रक्त की निःशुल्क जांच, कपड़े की थैली वितरण (मेरी सहेली योजना), पर्यावरण सुरक्षा, जल संचय जैसे अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त संस्था ने कोरोना, भूकंप, बाढ़ व अन्य आपदाओं में राहत कार्यों से लेकर महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण, नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट, वृद्धाश्रमों का संचालन, 10 रुपये में भोजन योजना, तथा बड़ौदा शाखा द्वारा संचालित 40 फुटपाथ स्कूलों के माध्यम से शिक्षा सेवा को भी साकार रूप दिया है।
संस्था द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लगभग 6 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो इसके सेवा क्षेत्र की गहराई और प्रभाव का प्रमाण है।