
सूरत। मजूरा गेट स्थित आईटीसी टावर में संचालित यार्न की प्रतिष्ठित नटवरलाल दाह्याभाई रूवाला फर्म के साथ 15.55 लाख रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है। सरोली की अमर क्रिएशन और लसकाणा की अमर टेक्स नामक फर्म के व्यापारियों ने दलाल के माध्यम से यार्न का माल खरीदने के बाद भुगतान नहीं कर ठगी की। इस संबंध में दो व्यापारियों और दलाल के खिलाफ अठवा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कतारगाम के कहान फलिया निवासी संजयभाई दलपतभाई पटेल मजूरा गेट स्थित आईटीसी टावर की दुकान नं. बी-204 में स्थित नटवरलाल दाह्याभाई रूवाला यार्न फर्म में मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। सरोली स्थित शुभम इंडस्ट्रियल सोसायटी के प्लॉट नं. 12 पर अमर क्रिएशन फर्म के व्यापारी अजीतभाई काछड़िया (निवासी फ्लैट नं. 403, पंचदेव रेसिडेंसी, मोटा वराछा) ने कपड़ा दलाल डेनिशभाई किशोरचंद्र भगत (निवासी घर नं. 34, मोरार नगर सोसायटी, अडाजन पाटिया) के माध्यम से 7 फरवरी 2021 से 11 मार्च 2021 के बीच कुल 8,14,501 रुपए मूल्य का यार्न खरीदा था।
इसी तरह लसकाणा स्थित शिव इंडस्ट्रियल सोसायटी के प्लॉट नं. 82 पर अमर टेक्स फर्म के व्यापारी प्रागजीभाई ने भी दलाल डेनिश भगत के माध्यम से 20 जनवरी 2021 से 4 मार्च 2021 के बीच 7,40,530 रुपए का यार्न खरीदा। दोनों व्यापारियों द्वारा कुल 15,55,031 रुपए का भुगतान बाकी था, जिसकी जिम्मेदारी दलाल ने ली थी। बावजूद इसके तीनों ने रकम नहीं चुकाई और लगातार बहाने बनाकर समय बिताया।
इस मामले में संजयभाई पटेल की शिकायत के आधार पर अठवा पुलिस ने दोनों व्यापारियों और दलाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4) तथा 54 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई जयराजभाई जेताभाई द्वारा की जा रही है।