
सूरत। कपड़ा व्यापार में दलाली के नाम पर लाखों की ठगी का एक और मामला सामने आया है। सूरत के सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में कपड़ा दलाल ललितभाई चंपालाल जैन (निवासी: डी-702, शंखेश्वर हाइट्स, पाल, अडाजण, सूरत) के खिलाफ 14,11,645 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, केवलभाई कनुभाई भीकडिया (निवासी: मीरानगर, मिनी बाज़ार, सूरत) रिंग रोड स्थित कोहिनूर हाउस में “अमृतवेली फैब्रिक्स” के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। मार्च 2024 में उनकी पहचान ललित जैन से हुई थी, जिन्होंने खुद को कपड़ा दलाल बताया और कहा कि वह बाहर की पार्टियों और स्थानीय व्यापारियों को कपड़ा दिलाने का काम करता है।
ललित जैन ने विश्वास में लेकर कहा कि वह व्यापारी को माल दिलवाएगा, और पेमेण्ट की पूरी जिम्मेदारी उसकी रहेगी। शुरुआत में उसने व्यापारी को कहा कि पार्टी का नाम और जीएसटी नंबर भेज दो, मैं बिल उन पार्टियों को भिजवा दूंगा और पैसा आते ही दलाली काटकर बाकी रकम लौटा दूंगा।
इस भरोसे पर व्यापारी ने दिनांक 20 अप्रैल 2024 से 29 मई 2024 के दौरान कुल 19,51,145 रुपए का कपड़ा ललित जैन को अलग-अलग बिलो के तहत सौंपा, जिसमें से कुछ माल उनके वाहन चालक के माध्यम से उठाया गया। ललित जैन ने शुरुआत में 5,39,500 रुपए का भुगतान किया और शेष पेमेन्ट के झांसा देता रहा।
जब व्यापारी ने शेष माल का पेमेंट या माल वापसी की मांग की तो आरोपी टालमटोल करता रहा और कॉल उठाने भी बंद कर दिए। आज तक न तो माल वापस किया गया और न ही शेष 14,11,645 रुपए की रकम चुकाई गई। व्यापारी को जब अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने दलाल के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
सलाबतपुरा पुलिस ने केवल भाई की शिकायत के आधार पर दलाल ललित चंपालाल जैन के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। मामले की जांच पुलिस सब-इंस्पेक्टर जोशी कर रहे है।