
सूरत। द साउथ गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) और चेंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के तत्वावधान में 18 से 20 जुलाई 2025 तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विवनीट एग्जीबिशन-2025 का भव्य समापन हुआ।
SGCCI अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने बताया कि सूरत के विवर्स, नीटर्स और गारमेंट उद्योग से जुड़े उद्यमियों को बड़ा मंच मिला। इंदौर, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे सहित देशभर की बड़ी कपड़ा मंडियों से आए 1000 से अधिक जेन्युइन खरीदारों व कॉर्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया।
तीन दिन में कुल 11,885 विजिटर्स ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में एयरजेट, वाटरजेट, रेपियर फेब्रिक्स, नायलॉन, डेनिम सहित विभिन्न होम फर्निशिंग और गारमेंट फेब्रिक्स को जबरदस्त मांग मिली।
SGCCI के अनुसार, प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उद्यमियों को लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर प्राप्त हुए। विवनीट एग्जीबिशन को व्यापारियों और उद्योग जगत से शानदार प्रतिसाद मिला।